Friday 22 September 2017

दहेज़ प्रथा एक सामाजिक अभिशाप !

Save Angels Teach Angels
दहेज एक सामाजिक बुराई है, आज के आधुनिक समय में भी दहेज़ प्रथा नाम की बुराई हर जगह फैली हुई है । देश में औसतन हर एक घंटे में एक महिला दहेज संबंधी कारणों से मौत का शिकार होती है । भारत में इस प्रकार के मामलों में काफी वृद्धि देखी गई है ।


दहेज क्या है ?

दहेज का अर्थ है जो सम्पत्ति विवाह के समय वधू के परिवार की तरफ़ से वर को दी जाती है, उसे दहेज़ कहते है । माता-पिता कन्या के विवाह के समय नव-विवाहित जोड़े को नई गृहस्थी शुरु करने मे थोड़ी सी मदद के रूप मे कन्या को देकर वर को समर्पित करते है किन्तु समय के साथ स्वेच्छा से कन्या को दिया जाने वाला धन धीरे-धीरे वर पक्ष का अधिकार बनने लगा और वर पक्ष के लोग तो वर्तमान समय में इसे अपना जन्मसिद्ध अधिकार ही मान बैठे हैं । जो समाज के लिये अभिशाप है ! दहेज प्रथा के कारण नारी सामाजिक तिरस्कार, तलाक और आत्महत्या की ओर बढ रही है । शिक्षा के प्रसार का भी दहेज की मनोवृति पर कोई अच्छा प्रभाव नही पड़ा है, क्योंकि जो युवक जितना अधिक शिक्षित होता है उस की दहेज की मांग भी उतनी ही अधिक होती है, एक तरह से वर की बोली लगाई जाती है ।
 Save Angels Teach Angels
इस प्रथा से तंग आ कर नारीअपने जीवन को ही अभिशाप मानने लगी है । जो माता - पिता अपनी कन्या को दहेज़ देने में सक्षम नहीं है उन्हें भी दहेज़ के लिए मजबूर कर दिया जाता है, जैसे दहेज के अभाव में कन्या से विवाह करने से मना करना, या विवाह क बाद दहेज की कमियों को गिन गिन कर कन्या व उनके माता - पिता को बताना, सास और ननद का नई बहू को ताने मारना इत्यादि । कभी कभी तो दहेज प्रथा इतना क्रूर रूप धारण कर लेती है कि ससुराल वाले बहू को, या तो आत्म-हत्या करने पर मजबूर  कर देते है, या उसे जहर देकर, या जलाकर, या गला घोंट कर मार देते हैं । 

 Save Angels Teach Angels
दहेज़ एक सामाजिक विकराल है, जिसे कानून के भरोसे नहीं रोका जा सकता हैं । इसे रोकने के लिए युवा पीढ़ी जिसे समाज का भविष्य समझा जाता है, उन्हें इस प्रथा को समाप्त करने के लिए आगे आना होगा और अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा । विवाह अपनी-अपनी जाति में करने की जो परम्परा है उसे तोड़ना होगा तथा अन्तर्राज्यीय विवाहों को प्रोत्साहन देना होगा । ताकि भविष्य में सभी की बेटी-बहु को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिले और किसी की बेटी बहु दहेज़ हत्या की शिकार न हो । "रिश्ते दिल से जुड़ते है, दहेज़ से नहीं...!!"
Save Angels Teach Angels

दहेज-प्रथा को रोकने के लिए सरकार द्वारा सख्त कानून बनाया गया है । इस कानून के अनुसार दहेज लेना और दहेज देना दोनों अपराध माने गए हैं । अपराध प्रमाणित होने पर सजा और जुर्माना दोनों भरना पड़ता है । 
दहेज़ के आभाव में की गयी साजिश व हत्याओं और अधिकारों से सम्बंधित कानून के लिए - Visit- https://advocateravikashyap.wordpress.com/

Saturday 26 August 2017

आखिर पति के लिए पत्नी क्यो जरूरी है ?

अगर आज के दौर में लड़कियां घर और बाहर का काम अच्‍छी तरह से संभाल सकती हैं तो लड़के क्‍यों नहीं? विवाह के बाद लड़की को एक नए घर में अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे ढंग से निभाना सिखाया जाता है। उसी तरह माता-पिता का यह दायित्व भी बनता है कि वे अपने बेटे को भी यह सिखाएँ कि वह पत्नी का सहयोग करे !